जिंदगी का गणितीय किस्सा...
यह एक मजेदार गणितीय कविता है जिसमें कवि ने गणितीय रुप में एकता, भाई-चारे की अपील की है समझने के लिए ध्यान पुर्वक पढ़े क्योंकि विषय गणित का है भैय्या, फिर भी पानी सिर के ऊपर जाने लगे तो किसी शिक्षक से 4-5 मिनट ट्युशन ले लीजिए वह फीस भी नहीं लेगा क्योंकि उसे आपको डाट के मजा आ जायेगा 🤣🤣🤣🤣🤣
ऐसी ही कुछ नया और बेहतरीन कविता, गजल, शेर-ओ-शायरी, gk तथा amazing fact के लिए हमें fallow करे और अपना ढ़ेर सारा प्यार और सपोर्ट दिखाये।
तो बोलिये देवाधिदेव महाधिराज गणित महाराज की जय
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
जिंदगी का गणितीय किस्सा...
जिंदगी का गणितीय किस्सा,
कुछ इस तरह सुलझाया जाए
चलो 1और 1, 11 हुआ जाए,
कोई 1, कोई 2....... कोई हो 100 संख्याएँ
और 0 हम खुद ही बन जाएं
लगके औरो के पीछे
मान उनका हम बढ़ाएं
रहोगे तुम सबके life का Hero
क्योंकि zero is mathematics का Hero
जिंदगी का गणितीय किस्सा,
कुछ इस तरह सुलझाया जाए
चलो 1और 1, 11 हुआ जाए ।।
फासले हो 19-20 का
पर आकड़ा न हो 36 का
न तुम <, न मैं > तकरार कभी न हो
लोग है सब =, =
हमको बस यही स्वीकार हो
अक्कड़ बक्कड़ बंबे बो 80, 90.... गुनगुनाते रहे
खुशियों के कदम ∞ तक मिलाते रहे
जिंदगी का गणितीय किस्सा,
कुछ इस तरह सुलझाया जाए
चलो 1और 1, 11 हुआ जाए ।।
चेहरे पे युं 12 न बजाओ
मुश्किलों से 2-4 होते जाओ
किस्मत से π-π का हिसाब लिया जाए
1-2जे का गम 1/2 1/2 उठाया जाए
जिंदगी का गणितीय किस्सा
कुछ इस तरह सुलझाया जाए
चलो 1और 1, 11 हुआ जाए ।।
मानो लड़कियों को 90° का कोण,
उनसे न करो कभी fight
because Angle of 90°is always right
मशवरा ये मेरा अपनाया जाए
रवैया कुछ तरह रखा जाए....
2 दिल 1जान रहे
1-2जे का 7 अभियान रहे
100 नखरे 13 उठाता रहूँ
32सी में लोगों के 4-चाँद लगाता रहूँ
जिंदगी का गणितीय किस्सा
कुछ इस तरह सुलझाया जाए
चलो 1और 1, 11 हुआ जाए ।।
कैसे लगा कमेंट में जरुर बताये और अच्छा लगे तो अपने बच्चों, विद्यार्थियों और परिजनों तक आवश्य पहुंचाये और गणित प्रचार-प्रसार में अपना अमूल्य योगदान दे।
जय माँ भारती 🙏
4 टिप्पणियाँ
Click here for टिप्पणियाँ1no ravi
ReplyMast. Yarr😂😄👌👌
Replythanks g🙏
ReplyMST sir👌🤗
ReplyConversionConversion EmoticonEmoticon