motivational poem
जी चाहे मेरा कहीं गुम हो जाऊं
किसी का अहसास न हो,
ऐसा काम पा जाऊं
जब ढ़ुढ़े दुनिया मुझे,
उसे नजर न मैं आऊं
पूरी तरह मगरुर सपने में मैं हो जाऊं
परत दर परत सपने से रुबरू मैं होऊं
जी चाहे मेरा कहीं गुम हो जाऊं।।
✨✨✨✨✨✨✨✨✨
सपने को मेरे जब मैं पा जाऊं
हम जैसे है वैसे होनी चाहिए
जिंदगी में दोस्त सैकड़ों बनाओ
पर एक दोस्त कृष्णा-सा होनी चाहिए।
ढ़ेरो बाते हो जमाने भर से
पर एक गुफ्तगू माँ-बाप से होनी चाहिए।
मुकम्मल न हो सारे ख्वाब तुम्हारे
पर वो हंसी ख्वाब होनी चाहिए।
घर का कोना-कोना सजा लो गुलदस्तो से
पर एक कोना हरियाली की होनी चाहिए।
सारा वक्त जहां के नाम कर दो
पर एक वक्त खुद की होनी चाहिए।
सूरत दाग हो या बेदाग
पर दिल साफ होनी चाहिए।
दूर रहो इस दिखावे की दुनिया से
हम जैसे है वैसे होनी चाहिए।।


ConversionConversion EmoticonEmoticon