google-site-verification=rm70XEMbxZyoRS7xtCfISNAPDIK_x3QyPbKOZd13PUc जी चाहे मेरा कहीं गुम हो जाऊं ~ shayarvats

जी चाहे मेरा कहीं गुम हो जाऊं

motivational poem 

🌇जी चाहे मेरा...🌇

जी चाहे मेरा कहीं गुम हो जाऊं
किसी का अहसास न हो,
                 ऐसा काम पा जाऊं
जब ढ़ुढ़े दुनिया मुझे,
               उसे नजर न मैं आऊं
पूरी तरह मगरुर सपने में मैं हो जाऊं
परत दर परत सपने से रुबरू मैं होऊं
जी चाहे मेरा कहीं गुम हो जाऊं।।

✨✨✨✨✨✨✨✨✨

सपने को मेरे जब मैं पा जाऊं

दुनियां को नजर तब मैं आऊं
और जमाने को खुशनुमा मैं बनाऊं
जी चाहे मेरा कहीं गुम हो जाऊं।।
✨✨✨✨✨✨✨✨✨
फिर उसके ख्यालों में मैं आऊं
महफिल को उसके तन्हा मैं कर जाऊं
ढ़ुढ़ती आये मुझे वो उसे मैं मिल जाऊं
जी चाहे मेरा कहीं गुम हो जाऊं।।
✨✨✨✨✨✨✨✨✨
🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟



🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟

हम जैसे है वैसे होनी चाहिए


जिंदगी में दोस्त सैकड़ों बनाओ
पर एक दोस्त कृष्णा-सा होनी चाहिए।

ढ़ेरो बाते हो जमाने भर से
पर एक गुफ्तगू माँ-बाप से होनी चाहिए।

मुकम्मल न हो सारे ख्वाब तुम्हारे
पर वो हंसी ख्वाब होनी चाहिए।

घर का कोना-कोना सजा लो गुलदस्तो से
पर एक कोना हरियाली की होनी चाहिए।

सारा वक्त जहां के नाम कर दो
पर एक वक्त खुद की होनी चाहिए।

सूरत दाग हो या बेदाग
पर दिल साफ होनी चाहिए।

दूर रहो इस दिखावे की दुनिया से
हम जैसे है वैसे होनी चाहिए।।

🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏


🌹🌺🌹
®*=*=*=*®

Previous
Next Post »