शिक्षक दिवस पर कविता
Teachers day special
technology का युग है
बार - बार update मांगता है
do you want to new updates,
का notification a lot देता है
पर एक रिश्ता कब से वही है
पुराना मगर बिल्कुल नया सा है
विरक्त हो उठे बाशुरी का सुर-ताल है
जीवन का अंतिम सुख प्रयाग राज है
अक्स भी पड़ आये अगर उनका
फिर तो तन्हाई भी सुंदर बगान है
सबसे बेशकीमती वो कलमगार है
सबके के लिए दिन उनका इतवार है
भरी महफिल में ताली गर बजती है
सिर्फ तुम्हारी नहीं उनकी भी फनकारी है
बस उनका अब क्या ही कहना
गुरु ही है सबका खुबसूरत गहना।।
✍️ रवि कुमार साहू
Teachers day special
ConversionConversion EmoticonEmoticon