बेस्ट दोस्ती शायरी हिंदी में
latest friendship shayari in hindi
फिजाओं में जो घुल रही ये रंग गुलाबी है
नाम में तेरे न जाने, कैसी ये बेताबी है
होगें हजारों हीर दुनियां में मगर,
आप जैसा दोस्त, ये तो मेरी खुशनशीबी है।।
यादे तेरे, संग पांव-पांव चलता है
तू जो कही दिख पड़े दोस्त,
कुछ और नहीं, गले लगने को जी चाहता है।
एक अरसा बित चला मगर
नव रक्त नव प्रवाह सा दोड़े जा रहा है
एक भनक क्या पड़ी उनकी
देखो रंक के लिए राजा दोड़े जा रहा ।।
कहने को तो जिंदगी,
इन चार दिवारों में कट रही है
मगर चार खुबसूरत लोगों से मिल आना..
इन चार दिवारों पर चार चांद लगा देती है।।
...दोस्ती शायरी....
यर वही पुरानी चाहिए
होठों पे तेरे रवानी चाहिए
इन जर्रे फटे मुश्किलों की क्या औकात,
मुझे तुझमें वही अरमानी चाहिए।।
#सच्ची दोस्ती
वक्त बदल रहा जमाना बदल रहा,
सूखा जो पेड़ पंछी ठिकाना बदल रहा
हर एक की बात नही खुंटी सा ठेठ रहे,
एक दोस्त कब से यहां रौशन हो रहा।।
#Friends shayari
बेफिक्र, बेपरवाह
चंचल मदमस्त हो जाऊँ
दिल करे फिर से
बच्चा हो जाऊँ ।।
💚#best friend💚
इक रात के पहरो में गम का जमीन उन्हें दिखा दिया
फिर क्या मै तो सोता रहा,
ओ आर्किटेक रातभर खुशी का ख़ाका बनाता रहा।।
पढ़ाई की पाठशाला में
दोस्ती की एक भी पीरियड न चली
फिर भी न जाने सब के सब,
दोस्ती के चैम्पियन निकले।।
#दोस्ती शायरी#
फूलों की दुकां खोलो खुश्बू का व्यापार करो
दोस्ती बड़ी खुबसूरत है,
ये अदा एक नही हजार बार करो।
ConversionConversion EmoticonEmoticon