बेस्ट दोस्ती शायरी हिंदी में
#दोस्ती शायरी#
दोस्ती के दुकान में भ्रष्टाचारी बहुत हुई
माथे से शिकन, होठों से गम चोरी हुई
गिरफ्तारी तो हुई बड़ी आसानी से
मगर जमानत हमारी आज तक न हुई।।
❤️हमनशी दोस्ती❤️
दोस्त महज दोस्त नही ओ मेरे नव अम्बर है
बाहर नहीं ओ तो दिल के अंदर है
नीलम, हीरे, मोती, माणिक भी शरमा जाए
ओ लाजवाब हमनशी और सबसे सुंदर है।।
कितना भी रोकलो, फिसलता जरुर है
ये वक्त है दोस्त, बदलता जरुर है ।।
#friendship
दोस्ती के कापी में दरद बड़े ही सहम के लिखे,
दोस्त आये
और कोचोरबोचोर
करके चले गये
...अनपढ़ कही के...
हवाओं-सा रुख बदला नहीं करते
बादल की घटाओं पे चांद टूटा नहीं करते
अपनों के साये में रहा करो दोस्त,
जिंदगी की कस्ती में
मिले दो हस्ती एक बस्ती में
गुजरी फिर जिंदगी मस्ती में
दुनिया की हर दौलत है छोटी
तेरी हर चीज है बड़ी ही महंगी
और सबसे बड़ी है तेरी दोस्ती
तू ही सहेला और तू ही सहेली है
तू गोल गोल उलझी हुई जलेबी है
तू लिपटी हुई डोर फंसी हुई नार है
दोस्त तू सवाल नही कोई पहेली है।।
@आनलाइन दोस्ती@
गली के गेम मोबाइल की बस्ती में हो रहे हैं
मोहल्लों की गुफ्तगू अब चैटिंग में चल रहे हैं
दुनियां अब लाइन के ऊपर हो चली है
दोस्त सारे सोशल साइट् पे आ गये है।।
💫 #cute dosti💫
मेरे दोस्त सारे टेलुरियम (Tellurium) है
और मैं काॅपर copper
तभी तो हमारी दोस्ती Cute है।
1 टिप्पणियाँ:
Click here for टिप्पणियाँNice👌👌
ConversionConversion EmoticonEmoticon