google-site-verification=rm70XEMbxZyoRS7xtCfISNAPDIK_x3QyPbKOZd13PUc latest motivational shayari in hindi ~ shayarvats

latest motivational shayari in hindi

 latest motivational shayari in hindi 

 मार्गदर्शक शायरी हिन्दी में 


जिंदगी की डगर जिनकी टेढ़ी-मेढ़ी

                बस इक उसी में तो जान होती है 

वरना सीधी रेखा तो मुर्दो की पहचान होती है||

Motivational shayari in hindi


तू फसाद लिख

जंग का ऐलान लिख

किसी और के खातिर नहीं 

तू खुद के खिलाफ जंग लिख||



तेरा वक्त धूल ही सही

तू चल तो सही

ये धूल, बजरी ही तो है जो

ऊच्चे शिलाओ को बांधा करते हैं||

Motivational shayari in hindi

तू इतना बेचैन क्यों है?

तेरे आँखों में इतना पानी क्यों हैं?

छटपटा रही दरिया तो छटपटाने दे

तेरे अंदर इतनी छटपटाहट क्यों है?

Motivational shayari in hindi

उतर तू खुद में इस कदर उतर

तू कही और नहीं, झांक खुद के भीतर

तुझमें है हीरे जेव्हरात किस कदर

तू है जौहरी तू ही हीरा तू है औरों से इतर||

Motivational shayari in hindi


सबने गिरता सेब जाना, 

मगर किसी ने बल अपरंपार 

सबने बैठी चिड़िया देखा, 

मगर गांडीव धारी ने चिड़िया की आँख

सबने उड़ती चिड़िया देखा, 

तो राइट ने उड़ता विमान 

किसी को केतली में भाप,

तो किसी को भाप का इंजन

सब नजरों का खेल है बंदे

चाहे तो नजरिया बदल डाल||

Motivational shayari in hindi

जीतना है गर मैदान... तो

आँखों में तेवर चढ़ाके रख

दुखो की तिजौरी सजाके रख

जुनूँ का सैलाब जगाके रख

दिल में डायनामाइट दबाके के रख

धमनियों में खून खौलाके रख

जीतना है गर मैदान...तो

आँखों में तेवर चढ़ाके रख||

Motivational shayari in hindi

न आज हारे है न कल हारेंगे

वक्त की गर्दीश है मगर ऊभरेंगे

रगो फिर वही रंग केसरिया साजेंगे

आज जमीं तो कल सितारे चुमेंगे||

Motivational shayari in hindi

 जिंदगी को  माइना दिया जाए

चलो अच्छे आईना में रहा जाए||

Motivational shayari in hindi

मारो पांव कि दरिया छल-छल हो जाए

समेट दो सारे पहाड़ कि तल-तल हो जाए 

खामोशी से मेहनत की दरख़्त उगाओ

कि 1 दिन सारा आलम कल-कल हो जाए 

Motivational shayari in hindi


चल रहा हूँ मैं जिस पथ पर,

   बेशक उसमें इंसानियत की रवायत होगी

गर मुझे रोका कही 

     तो खिलाफत में तेरे मेरी बगावत होगी|

Motivational shayari in hindi

तुम युं न जला करो गुलशन 

वरना तेरे इन तितलियों का क्या होगा||

Motivational shayari in hindi

ये जो जेबो की तन्हाई, 

तन के लिए कभी मलमल न सिलाई

देखना एक दिन 

तेरे लिए महफिल लेके आएगी||

Motivational shayari in hindi

दो पत्ती नदी की रौब में

एक खिलाफत में 

तो दूजा मौज में

अब खिलाफत में है ही क्या?

बस चलो मौज ही मौज में||

Motivational shayari in hindi

मौसम-ए-फिज़ा रौब दार हो गया

 Black बदन पे shining आँखें 

                    ब-कमाल हो गया||

Motivational shayari in hindi

धन्यवाद ||🙏💓💖🌺🙏


Previous
Next Post »

1 टिप्पणियाँ:

Click here for टिप्पणियाँ
8 अगस्त 2021 को 6:10 am बजे ×

बहुत ही बेहतरीन 👍👍

Congrats bro Manisha Goswami you got PERTAMAX...! hehehehe...
Reply
avatar