You will love to read heart touching Hindi Shayari and gk, amazing fact by my poetic compositions with some funny way here. We have posted all shero shayari in hindi, specially for shayari lovers. You can set these hindi shayaris as whatsapp status or share on facebook, google plus etc and increase own knowledge.
बादल छाए रहने पर हमें गर्मी महसूस क्यों होती है?
बादर आगे घुरुर घुरुर,
देखत हावय टुकुर टुकुर
लागत हे गर्मी म जी ह,
काबर धुकुर धुकुर ?
त आवव जानन -
धरती दाई सूरुज ले तपत रथे
ये तात ह, हवा संग ऊपर उठत रथे
ऊपर फेर क्षोभमंडल ट्रोपोपाज़ में पहुंचथे
ठंडा होके उंहा ले लहुट जथे
इही काम उष्मा के रात दिन चलत रथे
फेर ये करिया बादर जब जब घुमढ़ आथे
रद्दा म ओकर अड़ंगा डालथे
काबर कि ये गर्मी, बादर म रेंगे नइ सकय
त फेर ठंडा होय बर ट्रोपोपाज़ तक,
पहुंच नइ पाय
उष्मा, उमस बस इहिचे,
जेल कस धंधाय रहि जथे
तभे हमन ल गर्मी बढ़ जनाथे।।
जय जोहार जय छ.ग. 🙏
बादल छाए रहने पर हमें गर्मी महसूस क्यों होती है?
धरती सूरज से तपती है
तपिश हवाओ संग ऊपर उठती है
उड़ते-उड़ते ऊपर क्षोभमंडल में पहुंचती है
ट्रोपोपाज़ में ठंडी होकर फिर लौट आती है
मगर.. ये बादल उनके राह का रोड़ा बन जाता हैं
उष्मा को ट्रोपोपाज़ तक पहुंचने नहीं देता है
ये उष्मा बादल और धरा के बीच कैद हो जाती है
फिर ये गर्मी, हमें बड़ा सताती है।।
कुछ amazing fact, GK तथा तार्किक प्रश्नों को मेरे काव्यात्मक और थोड़ा हास्याप्रद अंदाज में आप तक पहुंचाने की कोशिश होगी।अतएव मेरे पेज पर visit करे और अपने ज्ञान कोष में वृध्दि करे और शेरो शायरी का आनंद ले ।
और दिल छु लेने वाली शेरो शायरी गजल कविता देशभक्ति पढ़े और शेयर करे ।
अंदाज-ए-बयां शायराना।
सवाल : भगवान राम ने अपनी पहली दिवाली कहां मनाई थी?
वंदन है हमारे जननायक श्री राम रघु राई
आप बताओ जरा प्रभु राम ने पहली दिवाली कहां मनाई ?
कहे कोई अयोध्या की पावन नगरी में
या कहे कोई जगत जननी की मिथिला नगरी में
या कहे कोई लंका में दीपोत्सव का आगाज हुआ
पर दीवाली की शुरुआत तो श्री राम के बाद हुआ।।
इस तरह भगवान राम ने दीवाली बिल्कुल नही मनायी ।
{सवाल : शरीर के किस हिस्से पर से पसीना नहीं आता है?}
इधर चला मैं उधर चला
जाने कहाँ मैं किधर चला
अरे ओ फिसल गया...
ये गान तो आपने सुना ही होगा
ये गान रितिक रोशन के लिए नहीं
मेरे होठों के लिए लिखा गया था
🤣🤣🤣🤣
त कइसे लागिस मोर मजाक ?. तो चलिए..
ये गम को हंसी से छिपाता है
हंसी हो तो गम दिखा देता है
ये शातिर बड़ा है
कई राज़ दबा के रखता है
पर एक राज़ मैं भी इनका, बता दुं
होठ पे पसीना कभी नही आता है।।
{सवाल: 2 सोने के हन्डे है और 3 भीड़ है तो 4 और 5 क्या होगें?}
शब्द का खेल है साहब
बड़े दिनों से खाया नहीं भेल साहब
2 सोने के हन्डे और 3 लोग है साहब
तो बताइए 4 और 5 क्या होगें साहब ?
ओ... ज्यादा न सोचिए बीरबल के भतीजे
4 और 5 हमेशा 9 ही होता है चचे। 🤣
To be continue...
4 टिप्पणियाँ
Click here for टिप्पणियाँMaja aa gaya Ravi
ReplyGjb yr👌👌👌
ReplyBahut sandar.....(Nayee kavita)
Replyधन्यवाद सर
ReplyConversionConversion EmoticonEmoticon